मोतिहारी, नवम्बर 22 -- रामगढ़वा। गुप्त सूचना पर रामगढ़वा पुलिस ने देशी कट्टा , दो कारतूस व एक तेजधार चाकू के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।जिसकी पहचान अवधेश साह पिता नवल साह ग्राम सुगौली नायक टोला निवासी के रूप में की गयी है। जानकारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने दी है । थानाध्यक्ष श्री साह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़वा में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए सुगौली की तरफ से एक व्यक्ति हथियार लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही गश्ति दल को सूचित किया गया । गश्ति दल ने भैंसड़ा गांव के सामने एनएच 28 के बगल में संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति को खड़ा देखा । जैसे ही पुलिस की नजर पड़ी तो उसने भागने का प्रयास किया। इसी दौरान गश्गी दल ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया । उसकी तलाशी ली गयी तो एक देशी कट्टा , दो कारतूस व एक तेजधार चाकू बरामद ...