गोरखपुर, अगस्त 10 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता रामगढ़ताल क्षेत्र में शनिवार की रात परिवार से विवाद के बाद एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। परिवार के लोगों ने शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने खुदकुशी की है। युवक की पहचान रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के खिरवनिया निवासी विशाल निषाद (23) पुत्र बांगुर निषाद के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम वह शराब के नशे में घर पहुंचा। इसके बाद परिवार के लोगों के साथ उसका विवाद हुआ। बहस के बाद वह कमरे में गया और अंदर से खुद को बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद परिवार के लोग उसे बुलाने के लिए गए तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो विशाल का शव पंखे के सहारे फंदे से...