गोरखपुर, जुलाई 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रामगढ़झील नौकायन मार्ग पर वाहनों का आवागमन अब और सुगम हो जाएगा। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए 15.57 करोड़ रुपये की स्वीकृति लागत के सापेक्ष 14.32 करोड़ रुपये से वाटर बॉडी के ऊपर 02 लेन का पुल और एप्रोच बनाएगा। पहली किस्त के रूप में 07 करोड़ 78 लाख 37 हजार रुपये पहले ही अवमुक्त हो गए थे। प्राधिकरण द्वारा निर्माण के लिए चयनित फर्म अगस्त के पहले सप्ताह से निर्माण कार्य शुरू करेगी। सर्किट हाउस के बराबर में स्थित सड़क को वसुंधरा कॉलोनी की ओर जाने वाले सड़क से जोड़ने वाले इस पुल के बन जाने से देवरिया, बाईपास रोड तक पहुंचने का नया वैकल्पिक रास्ता मिलेगा। इस रास्ते से सर्किट हाउस, एनेक्सी भवन, नौका विहार, चम्पा देवी पार्क, अम्बेडकर पार्क और शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के लिए सुगम मार्ग मि...