गोरखपुर, जुलाई 21 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर के रामगढ़झील में जेट्टी निर्माण शुरू करने के लिए प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह परियोजना मेसर्स अरुणिमा कंस्ट्रक्शन्स को 6.82 करोड़ रुपये की लागत पर सौंपी गई है। निर्माण कार्य 22 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई 2026 तक यानी एक साल की अवधि में पूरा करना होगा। नई जेटी स्मार्टव्हील शोरूम से सहारा इस्टेट तक प्रस्तावित फोरलेन रिंग रोड पर सहारा इस्टेट की ओर 1558 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में तैयार की जाएगी। अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार ने बताया कि बोट जेटी में तीन प्लेटफार्म, पर्यटकों के बैठने के लिए कनोपी, स्टील की रेलिंग और मुख्य सड़क से जेटी तक आरसीसी पुल भी बनाया जाएगा। प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि यह जेटी बोटिंग प्रेमियों और पर्यटकों के लिए विशेष ...