गोरखपुर, मार्च 15 -- प्लेटफार्म नम्बर 8 और 9 से बोटिंग के संचालन को प्राधिकरण ने जारी किया टेंडर गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रामगढ़झील में नया सवेरा प्रथम पर अब सभी प्लेटफार्म से पयर्टकों को बोटिंग का आनंद मिलेगा। प्राधिकरण ने वहां शेष बचे प्लेटफार्म नम्बर आठ और नौ से बोटिंग की सुविधा देने की कवायद शुरू कर दी है। मासिक किराए के आधार पर टेंडर भी आमंत्रित कर लिया है। 31 मार्च आवेदन की आखिरी तिथि तय की गई है। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि 4 अप्रैल को ई-निलामी आयोजित होगी, जिसमें सर्वाधिक बोली लगाने वालों को संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। रामगढ़झील में नया सवेरा प्रथम पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने कुल 10 प्लेटफार्म का निर्माण किया है। प्लेटफार्म नम्बर 3 और 4 से लेक क्वीन क्रूज का संचालन किया जा रहा। वहीं, 2 नम्बर प...