गोरखपुर, जनवरी 16 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। रामगढ़झील में मछलियों के मरने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। शुक्रवार को काफी संख्या में रामगढ़झील में मछलियां मृत मिलीं। मछलियों को कुत्ते और पक्षी झील से निकाल कर आसपास की कॉलोनी तक पहुंचा रहे हैं। स्मार्टव्हील मोहद्दीपुर से सहारा इस्टेट की ओर निर्माणाधीन रिंग रोड के निकट रहने वाले लोग दुर्गंध और सड़ी मछलियों के घरों के आसपास पहुंचने से परेशान हैं। पैडलेगंज से मोहद्दीपुर स्मार्टव्हील और स्मार्टव्हील से सहारा इस्टेट तक काफी संख्या में मृत एवं सड़ी हुई मछलियां किनारों पर पड़ी है। हालांकि पैडलेगंज से मोहद्दीपुर स्मार्टव्हील रिंग रोड पर काफी संख्या में मछलियां सफाई कर्मियों ने नाव की मदद से निकाल फेंकी हैं फिर भी झील के किनारे पर दुर्गंध देती मछलियां पड़ी हैं। कुत्ते इन मछलियों को श्रीरा...