गोरखपुर, जनवरी 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। पर्यटन की दृष्टि से गोरक्षनगरी के सबसे लोकप्रिय स्थल रामगढ़झील के प्रदूषण और मछलियों की मौत का संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने सोमवार को कमिश्नर अनिल ढींगरा को संबोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में अपर आयुक्त को सौंपा। मांग किया कि मछलियों की मौत के वास्तविक कारणों की वैज्ञानिक जांच कराई जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए जाएं। विश्वजीत सिंह ने रामगढ़झील से जुड़े सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के संचालन पर भी सवाल खड़े किए। मांग की है कि यह जांच की जाए कि एसटीपी का संचालन सही ढंग से हो रहा है या नहीं? उससे निकलने वाले शोधित पानी की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप है या नहीं? आशंका जताई गई है कि कहीं अब भी बिना शोधित सीवेज का पानी रामगढ़झील में...