गोरखपुर, जुलाई 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता गोरखपुर में पर्यटन विकास की दिशा में एक और बड़ी पहल की गई है। रामगढ़ताल की खूबसूरत लहरों पर अब पर्यटकों को मिलेगा बोटिंग का नया अनुभव, जब यहां बनकर तैयार होगी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बोट जेटी। यह जेटी स्मार्टव्हील शोरूम से सहारा इस्टेट तक प्रस्तावित फोरलेन रिंग रोड पर सहारा इस्टेट की ओर 1558 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में तैयार की जाएगी। इसके निर्माण पर करीब 6.95 करोड़ रुपये खर्च होंगे। परियोजना का जिम्मा अरुणिमा कंस्ट्रक्शन फर्म को सौंपा गया है। उसे वर्क ऑर्डर भी दे दिया गया है। यह निर्माण कार्य जुलाई 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह पहल पर्यटन को गति देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। तीन प्लेटफार्म, कनोपी, स्टील रेलिंग और आरसीसी पुल सहायक अभियंता ...