गोरखपुर, सितम्बर 13 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रामगढ़झील की लहरों पर एक बार फिर स्पीड बोटिंग के संचालन की तैयारी गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शुरू कर दी है। करीब दो महीने से ठप पड़ी मोटर बोटिंग सेवाओं को फिर से शुरू करने कर लिए जीडीएम ने प्लेटफार्म नंबर 4, 8, 9 और 10 के लिए आवेदन मांगे हैं। 26 सितंबर को इनका आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से होगा। पिछले कुछ समय से संचालकों की मनमानी और अनुबंध शर्तों के उल्लंघन के चलते बोटिंग संचालन बाधित था। जीडीए ने बकाया भुगतान न करने के कारण प्लेटफार्म नंबर 7 से बोट चला रही श्री गणेश ट्रेडर्स का अनुबंध रद्द कर दिया है। वहीं, मेसर्स बलराम एपेक्स इंटरप्राइजेज ने घाटे का हवाला देते हुए प्लेटफार्म नंबर 10 से खुद ही अनुबंध सरेंडर कर दिया। प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 पर स्पीड बोट की टक्कर में एक ही परिवार के ती...