गोरखपुर, दिसम्बर 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रामगढ़झील में मछलियों के मरने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। हालांकि जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर रविवार को जीडीए के सम्पत्ति विभाग के अधिकारियों और अभियंताओं की टीम ने झील का निरीक्षण किया। सोमवार को उपाध्यक्ष कार्यालय में अपनी जांच रिपोर्ट सौपेंगे। उधर मत्स्य पालन का ठेका लेने वाली मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड तारामंडल रोड मनहट गोरखपुर के निरीक्षण में काफी संख्या में झील में मृत मछलियां मिली। रविवार को स्मार्टव्हील के पीछे, कूड़ाघाट, पैड़लेगंज, सहारा इस्टेट गेट और देवरिया गोरखपुर फोरलेन के पास काफी बदबू उठ रही थी। झील के ऊपर तल पर गाढ़ी परत बन गई है। रामगढ़झील में पानी निकलने के लिए पाम पैराडाइज की ओर बनाए गए स्लुइस गेट भी महीनों से बंद पड़ा है। समिति के अध्यक्ष मदन ल...