गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रामगढ़झील क्षेत्र में हो रहे नियम विरुद्ध अतिक्रमणों को लेकर पिछले दिनों हुई जिला पर्यावरण समिति की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण को निर्देशित दिया था कि रामगढ़झील के 50 मीटर के भीतर स्थित सभी अतिक्रमणों का चिन्हांकन एवं सीमांकन कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए। ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी दीपक मीणा का मानना है कि यह मामला पर्यावरणीय संतुलन और सार्वजनिक हित से जुड़ा है, इसलिए इसमें लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समन्वयक विभाग को निर्देश दिया कि जिलाधिकारी स्तर से गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को पत्र भेजकर कार्रवाई में तेजी लाने को कहा जाए। जिलाधिकारी के कड़...