गोरखपुर, जनवरी 20 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता रामगढ़झील की सफाई, संरक्षण और जल गुणवत्ता सुधार के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने एक ठोस और बहुस्तरीय कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लिया है। इसके तहत जल्द ही एक बहु-विभागीय टास्क कमेटी का गठन किया जाएगा। इसमें जीडीए के साथ जल निगम, नगर निगम तथा अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। यह कमेटी रामगढ़झील से जुड़े सभी तकनीकी, पर्यावरणीय और प्रबंधन संबंधी पहलुओं का गहन अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। सोमवार को बड़ी संख्या में मजदूरों ने झील से मृत मछलियां निकालने के साथ जलकुंभी भी हटाया। झील के पानी में चूना और फिटकरी का छिड़काव कराया गया। इससे आसपास की कॉलोनियों में फैली दुर्गंध से लोगों को काफी राहत मिली है। जीडीए की योजना के अनुसार सबसे पहले यह आकलन किया जाएगा कि झी...