खगडि़या, जुलाई 22 -- खगड़िया । नगर संवाददाता माई युवा भारत के तात्वााधान में सोमवार क ो डायट रामगंज में तीन दिवसीय यूथ लीडर बुट शिविर का समापन किया गया। इस दौरान ट्रेनर नरपत सिंह, रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूरनमल साहब, ट्रेनर पवन कुमार, जिला युवा अधिकारी शुभम आदि उपस्थित थे। इस दौरान यूथ आईकॉन राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मिलन रानी ने उपस्थित ट्रेनियों को खेल के प्रति जागरूक किया। वहीं ट्रेनर नरपत सिंह आदि ने सभी ट्रेनियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वहीं इस दौरान अपील की कि अपने-अपने पंचायत में युवाओं को प्रशिक्षित करे, क्योंकि एक विकसित भारत 2047 के लिए सभी युवा को संकल्प लेना होगा। युवाओं में नेतृत्व व कौशल का विकास करने के बाद ही हम विकसित भारत 2047 का विकसित भारत बना सकते हैं। कार्यक्रम में डायट के व्याख्याता डॉ और...