अयोध्या, अक्टूबर 13 -- गोसाईगंज संवाददाता । तेलियागढ़ महबूबगंज मार्ग पर प्रस्तावित ओवर ब्रिज के निर्माण से होने वाले क्षति एवं व्यापारियों के जीविकोपार्जन समाप्त होने की आशंका से ग्रसित गोसाईगंज नगर के सैकड़ों व्यापारियों ने गोसाईगंज विधायक अभय सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की तथा प्रस्तावित ओवर ब्रिज को निरस्त कराए जाने की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि गोसाईगंज नगर के पश्चिमोत्तर स्थित रेलवे क्रासिंग संख्या 94 बी पर ओवर ब्रिज बनने से क्रासिंग के दोनों ओर घनीे और पुरानी आबादी के सैकड़ों दुकानें एवं पांच सौ घर के तोड़-फोड़ से भारी संख्या में लोग बेघर और बेरोजगार हो जाएंगे। जिस पर विधायक अभय सिंह ने मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि रामगंज रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित ओवर ब्रिज को निरस्त किए जाने के संबंध में उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई है उन्हो...