जहानाबाद, अगस्त 25 -- घोसी निज़ संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के रामगंज गांव के समीप फल्गु नदी से एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि शव की स्थिति काफी खराब होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि तत्काल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा है। उन्होंने बताया कि शव फल्गु नदी में ऊपरी इलाकों से बह कर आया है। उन्होंने बताया कि शव इतना खराब हो गया था कि उसकी पहचान आना मुश्किल हो रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...