गौरीगंज, अक्टूबर 12 -- भादर। संवाददाता रामगंज बाजार के दो दिवसीय ऐतहासिक मेले शुभारंभ रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने फीता काटकर किया। उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा अपने खाद्य सामान की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि वह आगामी 28 नवंबर को अपने बेटे के विवाह के अवसर पर 100 अनाथ गरीब कन्याओं के विवाह के लिए 1 लाख 51 हजार की धनराशि अनुदान के रूप में देंगे। रवींद्र त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ल, कंचन गुप्ता, सियाराम वैश्य, दीपक अग्रहरि, सुरेन्द्र कुमार बरनवाल, अभिमन्यु उपाध्याय, डा.राम शरण मौर्य, राम सेवक विश्वकर्मा,अनिल कसौंधन, धर्मेन्द्र गुप्ता, डा.आलोक साहू, सर्वेश आदि मौजूद रहे। मेले में लगे हैं कई तरह के झूले रामगंज मेले में हवाई झूला, ब्रेकडांस झूला, ड्रैगन झूला, नाव झूला, कार झूला, म...