फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 20 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। रामगंगा के पुल पर मंगलवार की रात गन्ने से भरा एक ट्रक स्टेयरिंग फेल होने से रेलिंग तोड़ता हुआ पानी में समा गया था। चालक के सामने आने के बाद पूरी स्थिति साफ हो गयी थी। गुरुवार को टूटी रेलिंग भी ठीक नही करायी गयी। पुल की सड़क पर जो गहरा गड्ढा है उस पर भी कोई काम नही हुआ। पुल पर रिफलेक्टर भी नही लगे हुये हैं। रामगंगा पुल पर जो गंभीर हादसा हो चुका है उसके बाद भी एनएचएआई पुल की सुरक्षा को लेकर गंभीर नही है। जबकि बुधवार को ही पुल की रेलिंग टूटने की जानकारी दे दी गयी थी। पुल पर रिफलेक्टर तक नही लगे हैं। ट्रक के पानी में गिरने से जो रेलिंग क्षतिग्रस्त हा गयी थी वह भी ठीक नही की गयी है। केवल रस्सी ही बांध दी गयी है। दिन भर लोग इधर से निकलते रहे और रुक रुक कर जिस तरह से रेलिंग तोड़कर नीचे...