बरेली, सितम्बर 19 -- बरेली। एक बार फिर से किसानों ने अपनी तीन मांगों पर इंसाफ न मिलने से खफा होकर पद यात्रा रामगंगा से दामोदार स्वरूप पार्क तक निकाली। रामगंगा से जल लाकर पार्क में हवन किया। इसके बाद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करके आंदोलन को आगे बढ़ाने की शपथ ली गई। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। डीएम ने किसानों की 11 सदस्यीय टीम के साथ शुक्रवार को बैठक करके समस्याओं का हल निकालने का आश्वासन दिया है। किसान एकता संघ बरेली के नेतृत्व में किसान नेता डॉ. रवि नागर की अगुवाई में तीन महत्वपूर्ण मांगों को लेकर सुबह 10:30 बजे रामगंगा से पद मार्च किया। संघ एक साल से प्रमुख मांगों में बरेली-बदायूं सिंचाई परियोजना शीघ्र प्रारंभ कराने, 300 बेड सरकारी अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं को दुरुस्त करने और चौपला पुल पर गलत तरीके से किए गए सड़क निर्माण को सही कराने...