मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- मुरादाबाद। रामगंगा विहार स्थित श्री पार्श्वनाथ दिंगबर मंदिर के स्थापना दिवस पर गुरुवार को रथयात्रा महोत्सव आयोजित किया गया। सुबह करीब आठ बजे रथयात्रा मंदिर से आरंभ होकर सोनकपुर स्टेडियम, वाणिज्यकर ऑफिस, एमआईटी रोड, रामगंगा विहार लिंक रोड होते हुए मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। रथयात्रा में सबसे पीछे रथ पर श्री जी की प्रतिमा विराजमान रही। इसके दर्शन के लिए लोग उताबले नजर आ रहे थे। रास्ते भर लोग स्वागत को उमड़े रहे। उन्होंने अनेक स्थानों पर द्वार बनवाए और पुष्प वर्षा की तथा खाने का सामान देकर उत्साह बढ़ाया। रथयात्रा में रास्ते भर मंगल ध्वनि, जयकारों का मंगल घोष, भजन और मनोहारी झांकियां आकर्षित करती रहीं। मंदिर पहुंचने पर श्री जी का अभिषेक आरती के बाद समर्पण भवन में विराजमान छुल्लक समर्पण सागर ने मंगल वचन कहे। महिला जैन स...