मुरादाबाद, नवम्बर 17 -- रामगंगा विहार अकबर किला स्थित एक मिठाई दुकानदार द्वारा प्रतिष्ठान के आगे चाट पकौड़ी का ठेला लगवाए जाने से आए दिन शाम के हालात बनते हैं। इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। एक भाजपा नेता की शिकायत पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। मिठाई विक्रेता से बातचीत की। इस दौरान उसने आरोपी से साफ इनकार कर दिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक करवाई। इसके बाद नगर निगम टीम चेतावनी देकर वापस आ गई। बता दें कि भाजपा नेता के द्वारा आरोप लगाया गया कि मिठाई विक्रेता अपने प्रतिष्ठान के आगे पैसे लेकर चार्ट पकौड़ी के ठेले लगवाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...