बरेली, जून 1 -- भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए रामगंगा में नहा रहा किशोर अचानक गहरे पानी में डूब गया। बच्चों की सूचना पर पहुंचे तमाम ग्रामीण किशोर की तलाश जुटे में हुए हैं। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम तथा गोताखोरों को बुलाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजित राम के अनुसार थाना सीबीगंज के गांव गौतारा का देवेंद्र गांव के अन्य बच्चों के साथ रामगंगा किनारे पशु चरा रहा था। करीब चार बजे भीषण गर्मी से बेहाल देवेंद्र रामगंगा नदी में नहाने लगा और नहाते हुए वह थाना अलीगंज क्षेत्र के गुजरयाई क्षेत्र में काफी गहरे पानी में जा पहुंचा और डूब गया। किशोर को डूबता देख उसके साथी दो बच्चे शोर मचाते हुए आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों के पास पहुंचे और उन्हें घटना बताई। तमाम ग्रामीण रामगंगा में किशोर की तलाश करने लगे। सूचना पर गैनी चौकी इंचार्ज सुनील भारद्वाज, प...