मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- कार्तिक पूर्णिमा स्नान से ठीक पहले रामगंगा नदी में मात्र एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जलस्तर पहले से ही काफी कम होने के कारण यह मात्रा नगण्य साबित हो रही है। वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि इतने कम पानी से स्नान की व्यवस्था संभव नहीं हो पाएगी। बाढ़ खंड के एक्सईएन राजेश कुमार गंगवार ने बताया कि मंगलवार तड़के चार बजे एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो बुधवार तड़के तक मुरादाबाद पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में रामगंगा का जलस्तर काफी कम है, इसलिए छोड़ा गया पानी नजर नहीं आएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...