मुरादाबाद, अगस्त 13 -- मुरादाबाद। रामगंगा में बाढ़ से रामगंगा से गुजरने वाली गेल की गैस पाइप लाइन भी प्रभावित हो गई। मुरादाबाद के मूढापांडे में रामगंगा में पाइप लाइन में लीकेज से फव्वारे उठने लगे। इससे आपूर्ति ठप करके इसे ठीक किया गया पर अभी फाल्ट पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो सका। इससे उत्तराखंड राज्य के ऊधम सिंह नगर समेत आसपास की गैस आपूर्ति बाधित हो गई। गेल के अधिकारियों ने कहा कि हमारी टीम काम कर रही है जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा। रामगंगा खतरे के निशान से पार होने पर गेल की पाइप लाइन में उस स्थान पर जहां वाल्व होता है पाइप लाइन लीकेज हो गई। इस पाइप नेचुरल गैस का रिसाव होने लगा। इससे पानी के अंदर से गैस रिसाव फव्वारे के रूप में दिखाई दिया। सूचना मिलने के बाद तत्काल गेल कंपनी की टीम पहुंची और काम शुरू करवाया। जल स्तर ज्यादा होने से ...