अमरोहा, सितम्बर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। नौगावां सादात क्षेत्र में जाजरू-कमालपुरी गांव के बीच रामगंगा फीडर चैनल पर 57 मीटर लंबे और सात मीटर चौड़े पुल का 5.83 करोड़ रुपये से निर्माण किया जाएगा। इससे क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों को राहत मिलेगी। बीते जुलाई माह में पुल को आवागमन के लिए असुरक्षित घोषित कर पीडब्ल्यूडी ने इसके निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। अब प्रमुख सचिव की अध्यक्षत में गठित व्यय एवं वित्त समिति ने पुल के निर्माण को मंजूरी दी है। बीते जुलाई माह में पुल हादसों के बढ़ते मामलों के बीच शासन के निर्देश पर प्रदेशभर में जर्जर पुलों के चिन्हांकन को लेकर अभियान शुरू किया गया था। इसके साथ ही 50 साल की मियाद पूरी कर चुके पुलों की रिपोर्ट भी जिलेवार अफसरों से मांगी गई थी। पीडब्ल्यूडी अफसरों की पड़ताल के दौरान जिले में ...