अमरोहा, जनवरी 15 -- मंडी धनौरा। रामगंगा पोषक नहर में बुधवार सुबह अज्ञात युवक का शव उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह क्षेत्र के गांव पालनपुर में रामगंगा पोषक नहर में अज्ञात युवक का शव पानी में बहता दिखा। ग्रामीणों ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचते हुए गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। तमाम प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस बावत प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि नहर में पानी का बहाव तेज चल रहा है। आशंका है कि शव पीछे से बहकर आया है। फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास संग मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...