अमरोहा, अगस्त 19 -- अमरोहा। नौगावां सादात क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए की दहशत बनी है। क्षेत्र के गांव दौलतपुर में रामगंगा पोषक नहर के पुल पर तेंदुआ देखे जाने का दावा किया गया है। पुल से गुजर रहे ग्रामीणों के तेंदुए को देख होश उड़ गए। थोड़ी देर में तेंदुआ जंगल की ओर चला गया। ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को सूचना दे दी है। रविवार रात नहर के पुल पर तेंदुआ बैठा हुआ दिखाई दिया। राहगीरों ने तेंदुए को देख तुरंत ग्रामीणों को सूचना कर दी। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर उसी स्थान पर पहुंचे, जहां तेंदुए को बैठे हुए देखे जाने का दावा किया गया था। ग्रामीणों की आहट पर तेंदुआ जंगल की ओर जाकर ओझल हो गया। ग्रामीणों ने तेंदुए को तलाश में काफी देर जंगल की खाक छानी लेकिन फिर तेंदुआ कहीं नहीं दिखाई दिया। सूचना पर डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहु...