अमरोहा, जुलाई 12 -- सवा छह करोड़ रुपये की लागत से बना पुल 350 कुंतल वजन भी नहीं झेल पाया और धंस गया। ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली फंस गई। पुल धंसने की जानकारी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया। पुल क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से करीब दो वर्ष पहले बना था। गजरौला से खादर क्षेत्र के गांवों में जाने के लिए रामगंगा पोषक नहर पार करनी पड़ती है। नहर को पार करने के लिए ग्रामीणों को नाव का सहारा लेना पड़ता था। साथ ही ग्रामीण नहर पर पक्का पुल बवनाने की मांग कर रहे थे। क्षेत्रीय विधायक राजीव तरार के प्रयासों से वर्ष 2021 में पुल निर्माण को सवा छह करोड़ रुपये का बजट पास हुआ। करीब दो वर्ष पहले पुल बनकर तैयार हुआ था और ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिली गई। बीते वर्ष पुल का एक हिस...