शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- राष्ट्रीय राजमार्ग बेवर-पीलीभीत (एनएच-730सी) पर रामगंगा नदी पर बने जर्जर पुल की मरम्मत यात्रियों को राहत देने के बजाय नई मुसीबत बनती जा रही है। हादसों के बाद शुरू किया गया मरम्मत कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है, जिससे वन-वे व्यवस्था, घना कोहरा और ठंड मिलकर यात्रियों के साथ-साथ ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के लिए भी परेशानी का कारण बन गए हैं। मरम्मत कार्य के चलते पुल पर एकतरफा यातायात लागू है। एक ओर से वाहनों को छोड़े जाने पर दूसरी ओर लंबी कतार लग जाती है। रात और तड़के कोहरे में यह स्थिति और भयावह हो जाती है। यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ रहा है, जबकि पुलिसकर्मियों को ठंड के बीच सड़क पर खड़े होकर यातायात नियंत्रित करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही और काम की धीमी रफ्तार के...