शाहजहांपुर, दिसम्बर 3 -- बेबर-पीलीभीत एनएच 730सी पर स्थित रामगंगा पुल इन दिनों यात्रियों के लिए खौफ का कारण बना हुआ है। पुल की जर्जर हालत और अव्यवस्थित व्यवस्था के चलते आए दिन होने वाले हादसों और जाम की समस्या ने लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है। सोमवार सुबह फर्रुखाबाद की ओर से आ रहा एक ट्रक पुल पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए किनारे पर लटक गया। गनीमत रही कि ट्रक नीचे नदी में नहीं गिरा और बड़ा हादसा टल गया। ट्रक को मंगलवार तड़के करीब चार बजे क्रेन की मदद से हटाया जा सका। ट्रक फंसने के बाद हाइवे पर जाम ने विकराल रूप ले लिया। सुबह शुरू हुआ जाम शाम तक भयावह स्थिति में पहुंच गया। सैकड़ों बाइक सवार और वाहन घंटों सड़क पर फंसे रहे। कई यात्रियों को छोटे बच्चों, सामान और बैग उठाकर पैदल ही कई किलोमीटर चलकर जाम से बाहर निकलना पड़ा। शादी-विवाह क...