फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 2 -- अमृतपुर, संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर सोमवार की दोपहर रोडवेज की एक बस दुर्घटना होने से बच गयी थी। बस बैक करते समय नीचे गहरे गड्ढे में चली गयी थी। इसे निकलवाने के लिए दो क्रेन दिन भर लगी रही पर बस नीचे की ओर थी ऐसे में निकलना मुश्किल हो गया। वहीं पुल पर जो ट्रक लटक गया था उसे निकाल लिया गया। जबकि टूटी रेलिग को ठीककरने के लिए जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नही दिया। रोडवेज की बस में 60 सवारियां थीं। सोमवार को रामगंगा के पुल पर ट्रक के लटकने के कारण लंबा जाम लगा हुआ था। ऐसे में फर्रुखाबाद से हरदोई जा रही बस को जब चालक ने डबरी गांव के पास मुख्य रोड पर बैक किया तो बस गहरे गड्ढे में चली गयी थी। इसमें सवारियों चीख पुकार मच गयी थी। जैसे तैसे सवारियां सुरक्षित बस से निकल आयी थीं। जिस स्थान पर बस गयी है वहां काफी गहरा ग...