शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- अल्हागंज, संवाददाता। रामगंगा पुल पर मंगलवार शाम एक बार फिर हादसा हुआ। फर्रुखाबाद रजिस्ट्रेशन की कार पत्थर के डिवाइडर में जा घुसी, जिसके बाद पुल पर लंबा जाम लग गया। देर रात तक लोग जाम में फंसे रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गड्ढा बचाने के दौरान कार का टायर फट गया और वाहन अनियंत्रित होकर सीधे डिवाइडर से टकरा गया। कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के तुरंत बाद पुल पर वाहनों की कतारें लग गईं और कुछ ही मिनट में यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार को किनारे हटवाया और रास्ता साफ कराया। भीड़ अधिक होने और दोनों ओर से वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण जाम की स्थिति करीब दो घंटे तक बनी रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल पर गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिससे यात्रियो...