मुरादाबाद, फरवरी 27 -- महाशिवरात्रि पर्व पर कांवड़ियों की सुविधा के लिए खोले गए रामगंगा पुल को मरम्मत के लिए गुरुवार से फिर बंद कर दिया गया। यातायात पुलिस ने पुल के दोनों तरफ सीमेंट की बेरियर लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया है। मरम्मत कार्य के चलते लोनिवि, यातायात पुलिस ने पुल पर बाइक और पैदल आवागमन पर भी पांबदी लगाई है। रामपुर हाईवे पर स्थित रामगंगा पुल की मरम्मत का काम गुरुवार से फिर शुरू हो गया। महाशिवरात्रि पर्व पर थ्कांवड़ियों के लिए पुल को खोला गया था। कांवड़ यात्रा खत्म होने के बाद बाद पुल को मरम्मत के लिए फिर बंद कर दिया गया। लोनिवि का कहना है कि पुल पर अब सात दिन तक मरम्मत का काम चलेगा। काम को जल्द पूरा करने के लिए लोनिवि व यातायात पुलिस ने दोनों तरफ से सीमेंट के बेरियर लगाकर बंद कर दिया है। यातायात पुलिस का कहना है कि काम को देखते...