बरेली, नवम्बर 5 -- देव दीपावली की पूर्व संध्या और विश्व नदी दिवस के अवसर पर मंगलवार शाम को रामगंगा घाट चौबारी पर भव्य एवं दिव्य महा गंगाआरती की गई। यह कार्यक्रम जिला गंगा समिति, नमामि गंगे और गंगा समग्र नाथ नगरी ब्रजप्रांत के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग के रीजनल ऑफिसर चंद्रेश कुमार रहे। मां गंगा के पूजन के बाद दीपदान व आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर दो दिवसीय चिकित्सा शिविर एवं नौका प्रतियोगिता का भी शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय गंगा उत्सव के तहत घाट की सफाई, दीपदान, रंगोली व नौका रेस प्रतियोगिताएं हुईं। राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने वाली गंगा किनारे की सफाई करके मां गंगा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। श्रद्धालुओं ने मां गंगा की स्वच्छता व संरक्षण की शपथ ली। वक्ताओं ने कह...