बदायूं, सितम्बर 24 -- रामगंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद अब कम हो रहा है। नदी ने दातागंज तहसील इलाके के मौसमपुर आनंदपुर के पास कटान शुरू कर दिया है। कटान की भेंट अब तक सैकड़ों बीघा भूमि चढ़ गई है। रामगंगा नदी के जलस्तर में गिरावट का सिलसिला जारी है। जलस्तर में कमी के दौरान कई स्थानों पर कटान हो रहा है। रामगंगा नदी द्वारा मौसमपुर आनंदपुर के समीप कटान जारी है। कटान के चलते यहां पर उपजाऊ भूमि निशाने पर है। किसान कटान की वजह से खेतों में खड़े पेड़ काट रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बाढ़ खंड अधिकारियों से कटान की रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर सुरक्षात्मक कार्य नहीं कराए गये तो काफी भूमि कट जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...