कानपुर, दिसम्बर 12 -- मैथा तहसील क्षेत्र से निकली रामगंगा नहर बीते माह से सूखी पड़ी थी। इससे कई गांवों के किसान अपने खेतों की सिंचाई करने के लिए मुफीद मानते हैं। बीते दिनों नहर में पानी न होने से सिंचाई को लेकर किसान परेशान थे और उनके सामने सिंचाई का संकट था। सूखी पड़ी रामगंगा नहर सिंचाई को तरस रहे किसानों की परेशानी को बीते शनिवार आपके लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद नहर गंग विभाग केअधिकारी हरकत में आ गए और बीते मंगलवार की रात नहर में पानी छुड़वाया। इससे क्षेत्रीय किसानों में खुशी व्याप्त है। मैथा तहसील क्षेत्र से निकली रामगंगा नहर में बीते माह से सूखी पड़ी थी। नहर में टेल से पानी न छोड़े जाने के चलते किसान परेशान थे। इस समय रबी की फसल की बुवाई तेजी पर है। इन दिनों गेंहू, मटर, लाही व चना के साथ ही अन्य फसल...