अमरोहा, जुलाई 13 -- खादर क्षेत्र को जोड़ने वाला रामगंगा पोषक नहर पर बना चकनवाला का पुल एक बार फिर सवालों के घेरे में है। शनिवार सुबह ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के गुजरने के दौरान पुल की एप्रोच सड़क अचानक धंस गई, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली बीच सड़क में फंस गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। बीते साल भी पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था। गजरौला से खादर क्षेत्र के गांवों तक पहुंचने के लिए यह पुल महत्वपूर्ण कड़ी है। इससे पहले ग्रामीणों को नहर पार करने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता था। वर्ष 2021 में पुल निर्माण के लिए करीब सवा छह करोड़ रुपये का बजट पास हुआ था। करीब दो वर्ष पहले यह पुल बनकर तैयार हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन बीते साल ही पुल...