फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एक सप्ताह पहले इटावा बरेली हाईवे पर रामगंगा नदी पुल की रेलिंग तोड़कर गन्ने से भरा ट्रक पानी में समा गया था। एक सप्ताह बीत चुका है। पानी में गिरा हुआ ट्रक अब तक बाहर नही आ पाया है। छोटी क्रेनें लगायी जा चुकी हैं जिनसे ट्रक बाहर नही निकल पा रहा है। जिस स्थान पर ट्रक गिरा हुआ हैवहां पानी की गहराई काफी हैऔर बहाव भी तेज है। इसके चलते ट्रक नही निकल पा रहा है। गोताखोर भी वहां तक नही ंपहुंच पा रहे हैं। इससे ट्रक मालिक क मुश्किलें बढ़ी हुयी हैं।वह अपने ट्रक को लेकर परेशान हो रहा है। ट्रक को निकालने के लिए छोटी क्रेने लगायी गयीं लेकिन इससे कोई सफलता नही मिली। बड़ी क्रेन का अब तक इंतजाम नही हो पाया है। बताया जाता है कि बड़ी क्रेन रुपये अधिक मांग रही हैं। जो मालिक दे नही पा रहा है जिस कारण बड़ी क्रेन ...