फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर मंगलवार की रात रेलिंग तोड़कर गन्ने से लदा ट्रक पानी में समा गया था। छह दिन बीत गए हैं अभी तक पानी में गिरे ट्रक को बाहर नहीं निकाला जा सका है। इसके चलते ट्रक मालिक भी परेशान हो रहा है। ट्रक में जो गन्ना लोड था वह भी पानी में समाया हुआ है।पानी की गहराई काफी है। इस कारण ट्रक दिखायी ही नही दे रहा है। जिस स्थान पर ट्रक गिरा है वहां पानी का बहाव भी काफी है। इसके चलते गोताखोर रुक नही पा रहे हैं। पूर्व में छोटी क्रेन लगाकर ट्रक निकालने का प्रयास हुआ था लेकिन जिस स्थान पर ट्रक गिरा है वहां तक क्रेन नही पहुंच पायी थी। अब गोताखोर भी हिम्मत हार चुके हैं। इसके चलते ट्रक नही निकल पा रहा है। ट्रक मालिक भागदौड़ में लगे हैं कि किसी तरह से नदी ेमें गिरे ट्रक को बाहर निकलवाया जा सके।...