रामपुर, जून 21 -- शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे के समय जटपुरा गांव में कुछ बच्चे रामगंगा नदी में नहाने गए थे। इस दौरान एक बालक की डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि गांव निवासी नुरुल का 9 वर्षीय पुत्र अजीम अपने दोस्तों के साथ सुबह गांव के समीप ही रामगंगा नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक गहराई में चला गया और डूबने लगा। साथ गए बच्चों ने शोर मचाया। लेकिन, जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा करीब आधा घंटे नदी में तलाशने पर अजीम का शव नदी से निकाला जा सका। शव घर पहुंचने पर परिजनों में चीखपुकार मच गई। घटना के बाद गांव में गम का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...