बिजनौर, जुलाई 21 -- अफजलगढ़ बैराज के समीप रामगंगा नदी में हाथियों के झुण्ड को नहाते देख लोगों ने लुत्फ उठाया। रविवार को अपराहन अफजलगढ़ बैराज के समीप स्टील ब्रिज के नीचे रामगंगा नदी में जंगली हाथियों का एक झुंड पंहुच गया। हाथियों ने नदी में तैरकर नहाना शुरू कर दिया। इस दौरान हाथी सूंड से अपने ऊपर पानी की बौछार करके मस्ती कर रहे थे। आसपास नदी में हाथियों की मौजूदगी की चर्चा फैल गई तथा देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। नदी में हाथियों को अठखेलियां करते देख लोग खासे रोमांचित हो रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शी लोकेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार, राजपाल, सतीश तथा अशोक के मुताबिक झुण्ड में दो शावक तथा चार वयस्क हाथी शामिल थे। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कालागढ़ के रेंजर मनीष कुमार का कहना है कि कालागढ़ हाथी बाहुल्य क्षेत्र है। उन्होंने हाथियों के...