शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- अल्हागंज। एनएच 730सी के हुल्लापुर चौराहे के पास रामगंगा नदी में दस दिन पहले गन्ना लोड ट्रक गिरने की घटना के बाद उसे निकालने के प्रयास अभी तक असफल रहे हैं। घटना 18 नवंबर की रात हुई थी जब पुल की रेलिंग टूटने से ट्रक नदी में लगभग 15-20 फीट गहरे पानी में समा गया। इसके बाद ट्रक को निकालने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन बड़ी क्रेनों, गोताखोरों और अन्य संसाधनों के बावजूद ट्रक को बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया। गुरुवार को पुनः निकासी की कवायद शुरू की गई। ट्रक मालिक संजीव कुमार गुप्ता ने दिल्ली से हजारों रुपए का टू-चेन रस्सा मंगाकर और गोताखोरों को बुलाकर प्रयास किया, लेकिन नदी में ट्रक की चेचिस तक हुक फांसना असंभव साबित हुआ। गोताखोरों ने बताया कि नदी की गहराई और मुख्य धारा के कारण ऑक्सीजन के बिना नीचे उतरना सुरक्षित नहीं ह...