बिजनौर, जून 21 -- वर्षाकाल के दौरान बाढ़ की आशंका के मद्देनजर कालागढ़ स्थित रामगंगा बांध प्रशासन द्वारा बाढ़ चेतावनी जारी करते हुए यूपी के चार मंडल तथा सात जनपद के प्रशासनिक तथा सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से रामगंगा नदी के बहाव क्षेत्र में सतर्कता बरतने को कहा गया है। रामगंगा बांध मंडल के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार झा ने कहा कि कालागढ़ के समीप रागगंगा नदी पर रामगंगा बांध का निर्माण किया गया है। बांध के निर्माण के फलस्वरुप वर्ष 1974 में परियोजना के प्रारम्भ से नदी में आने वाले समस्त पानी को रामगंगा जलाशय में संग्रहीत कर लिया जाता है। वर्षा ऋतु के बाद सिंचाई एवं विद्द्युत उत्पादन हेतु नियमित मात्रा में जल की निकासी की जाती है। यूपी के जिला बिजनौर, मुरादाबाद, ज्योतिबाफूले नगर, रामपुर, शाहजहांपुर तथा फर्रूखाबाद के जिलाधिकारियों के अलावा मेर...