नई दिल्ली, अगस्त 13 -- यूपी के मुरादाबाद में डिलारी थाना क्षेत्र के गांव मुस्तफापुर बढ़ेरा के पास तेलीघाट पर मछलियां पकड़ने के लिए लगा जाल हटाते समय सिपाही रामगंगा नदी की बाढ़ के पानी में बह गया। साथी की सूचना पर एसडीआरएफ, पीएसी की फ्लड यूनिट और स्थानीय गोताखोर मंगलवार को दिन भर तलाश करते रहे, लेकिन सिपाही का पता नहीं चला। तलाश जारी है। गाजियाबाद कमिश्नरेट के लोनी बॉर्डर इलाके के गांव बेहटा निवासी मोनू कुमार यूपी पुलिस का 2018 बैच का सिपाही है। बीते करीब चार माह से मोनू कुमार की तैनाती डिलारी थाने में चल रही है। बताया गया कि सोमवार रात मोनू कुमार अपने साथी सिपाही अमरपाल के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त पर था। रात में ही उन्हें सूचना मिली की मुस्तफापुर बढ़ेरा के आगे तेलीघाट की पुलिया के पास से बह रहे रामगंगा की बाढ़ के पानी में मछुआरों ने जा...