बरेली, फरवरी 16 -- रामगंगा किनारे कटीले व रेतीले टापू पर सैकड़ों गोवंश को करंट लगाकर कंटीले तारों की घेरा बंदीकर कर कैद करने के मामले में गोवंश संरक्षण के लिए गोसेवकों ने डीएम को शिकायती पत्र दिया है। यहां गोवंश के कई शव मिले और कई घायल अवस्था में मिले। मामले में श्री गिरिराज जनकल्याण सेवा समिति के गोसेवा समिति के अध्यक्ष ऋषि देव सिंह यादव ने डीएम को दिए पत्र में आरोपियों पर कठोर कार्रवाई तथा गोवंश संरक्षण की मांग की है। सूचना मिली कि अभी भी उस कुछ गोवंश की कैद हैं। रविवार को फिर से वह टीम के साथ पहुंचेंगे। गंभीर रूप से घायल गाय को इलाज के लिए रामगंगा के चिकित्सालय में भिजवाया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...