रामपुर, नवम्बर 9 -- शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में मृत सर सैय्यद इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक कृष्णपाल जोशी उर्फ बीना मास्टर का शनिवार को नगर स्थित रामगंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार सुबह अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, शिक्षक और छात्र मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से अपने प्रिय शिक्षक को अंतिम विदाई दी। पूरे नगर में शोक का माहौल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...