बरेली, अगस्त 10 -- मीरगंज। रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से मीरगंज इलाके में पानी गांवों की ओर बढ़ता जा रहा है। पानी में तिलहन और दलहन की फसलें डूब चुकी हैं। लगातार बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर प्रशासन ने रामगंगा खादर की बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। राजस्व कर्मी और ग्रामीण नदी के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं। पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश और बांध से पानी छोड़े जाने के बाद से रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी अपने फेंटे से निकलकर गांवों की ओर बढ़ रही है। तातारपुर, कपूरपुर, विलायतगंज, भैरपुरा, गोरा लोकनाथपुर, करौरा, ठिरिया बुजुर्ग, अंबरपुर, लभेड़ा पुरोहित, मोहम्मदगंज आदि गांवों में उड़द, मूंग, तिल, बाजरा, चरी आदि की फसलें पानी में डूब गई हैं। गन्ने के खेतों में पत्तियां ही दिख रही हैं। कपूरपुर में शनिवार को गोशाला के नाले से नदी का प...