बरेली, नवम्बर 29 -- मीरगंज। रामगंगा में बाढ़ आने पर मीरगंज इलाके में दो पुलों की एप्रोच रोड कट गई थी। हिन्दुस्तान ने ग्रामीणों से संवाद कर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने एप्रोच रोड दुरुस्त कराने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। टेंडर होने के बाद जल्द एप्रोच रोड दुरुस्त करने का काम शुरू हो जाएगा। बारिश में रामगंगा उफनाने पर मदनापुर कैलाश गिरि और गोरा लोकनाथपुर बसंतपुर घाट पर बने पुलों की एप्रोच रोड बाढ़ में बह गई थी। मदनापुर कैलाश गिरि पुल की एप्रोच रोड तो पूरी तरह बह गई थी, जबकि गोरा लोकनाथपुर का कुछ हिस्सा बचा था, जिससे लोग जान जोखिम में डालकर गुजर रहे थे। इसी स्थान पर बाइक समेत नदी में गिरने से पूर्व फौजी की मौत हो गई थी। हाल ही में आंवला क्षेत्र के क्रय केंद्र से गन्ना लेकर आ र...