बरेली, सितम्बर 6 -- मीरगंज। रामगंगा के तेज कटान से मीरगंज इलाके के गांव लभेड़ा पुरोहित का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। नदी कटान करते हुए गांव के करीब पहुंच गई है और महज 150 मीटर दूर बह रही है। इससे पहले नदी तीर्थनगर और जैतपुरा गांव का अस्तित्व मिटा चुकी है, इसी खतरे की आशंका में ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर गांव को बचाने के लिए पिचिंग कराने की गुहार लगाई है। मीरगंज तहसील क्षेत्र में जलस्तर घटने पर नदियां तेजी से कटान कर रही हैं। रामगंगा विलायतगंज, मदनापुर, सिसौना, काशीनाथपुर, करौरा, लभेड़ा पुरोहित और श्यामपुर गांव में कटान कर रही है। लभेड़ा पुरोहित गांव से रामगंगा करीब 150 मीटर की दूरी पर बह रही है। नदी तेजी से कटान करती हुई गांव की ओर बढ़ रही है। गांव के देवेंद्र शर्मा ने बताया कि नदी गांव के नजदीक तेजी से कटान कर रही है। ...