शाहजहांपुर, अगस्त 14 -- रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से कई गांव बाढ़ की चपेट मे आ गए है। जरियनपुर मौजमपुर मार्ग देवनगर गांव के पास कटने से आवागमन बाधित हो गया है। पहरूआ स्थित रंगेश्वर महादेव मन्दिर पर भी कटान का खतरा मंङराने लगा है। मिर्जापुर मे रामगंगा की उग्र लहरे तबाही मचाने लगी है। रामगंगा की बाढ़ का पानी देवनगर , मौजमपुर , नवादा, सिठौली , अतरी , बीघापुर समेत कई गांवो मे भर गया है। पहरूआ जरियनपुर जलमग्न हो गया है जिससे आवागमन बाधित है। वही जरियनपुर मौजमपुर मार्ग देवनगर गांव के पास बाढ़ की तेज धार से कट गया है जिससे वाहनो का आवागमन बन्द हो गया है। पहरूआ स्थित रंगेश्वर महादेव मन्दिर तट रामगंगा की बाढ़ का पानी पहुंच गया है , जिससे मन्दिर को खतरा पैदा हो गया है। वही हजारों बीघा मेंथा , उर्द , तिली , बाजरा की फसलें जलमग्न हो गई है। किसान...