मुरादाबाद, मई 20 -- थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद रोड रामगंगा नदी के किनारे 50 वर्षीय अधेड़ बेहोशी की हालत में राहगीरों को पड़ा दिखाई दिया,परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना सिविल लाइन के बंगला गांव निवासी हरफूल सैनी पुत्र भोलाराम 50 वर्ष बेहोशी की हालत में भोजपुर थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद रामगंगा नदी के किनारे बेहोशी की हालत में पड़े मिले । परिजनों ने उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था बुधवार की सुबह को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई परिजनों की शिकायत पर भोजपुर पुलिस ने शब को सील करके पोस्टमार्टम करने के लिए उपनिरीक्षक अनिल को कुमार गोस्वामी को भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...